Tuesday, November 2, 2021

दिपावली क्यों मनाई जाती है भारतीयों का सबसे बडा त्योहार होता है

 

भारत देश त्योहारो का देश है भारत मे विभिन्न प्रकार के त्यौहार मनाऐ जाते । भारतवासीयो मे दिवाली का एक विशेष महत्व होता है । आस्था और विश्वास का, तन और मन को धन, रोशनी से भर देता है ।


भारत देश में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का विशेष महत्व रखता है क्योंकि हर भारतवासी यह त्योहार सामाजिक और धार्मिक दोनों ही प्रकार से बडा स्थान रखता है । दीपावली त्योहार शरद ऋतु मे ठंड के मौसम शुरुआती समय मे शुरू होती है इसी के साथ त्योहार का आगमन  होता है ।


दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है दीपावली भारतीयों का शुभ और सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार होता है दीपावली दीपों रोशनी का त्योहार है अन्धकार को दूर कर प्रकाश फैलाता है और  जीवन मे सुख और शांति लाता है ।


इस दिन अयोध्या के राजा श्री राम अपने चौदह वर्ष के कठोर वनवास के बाद घर लौटे थे इसलिए अयोध्यावासियों ने भगवान राम के आगमन से खुश होकर पुरै अयोध्या मे घी के दीपक जलाएं थे अयोध्या नगरी दिये की रोशनी से जगमगा रही थी ।

आपको और आपके परिवार को दिपावली की 
हार्दिक शुभकामनाएं ।









No comments:

Post a Comment

Navratri 2022

 ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।। Download the best Happy Navratri images  hindu god, godd...