Jai Mata Di
शारदीय नवरात्रि का त्योहार भारत देश मे बडे ही धूमधाम से मनाते है नवरात्रि मे माता भक्तों को प्रतिदिन नो रूपों मे दर्शन देने आती है शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है।
नवरात्रि मे जगह जगह मंदिरों मे पुजापाठ, यज्ञ, और भक्तों की सुबह से देर रात तक दर्शन के लिये भीड बनी रहती है मातारानी सभी की आर्शीवाद देने और उनकी मनोकामनाएं पुरी करती है । जय माता दी